ग़ाज़ीपुर- हर्ष फायरिंग के दौरान एक वृद्ध को लगी गोली, उपचार के दौरान मौत

मृतक की फाइल फोटो

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सुहवल थाना क्षेत्र के मुरतपुरवां गांव में सोमवार की देर रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान एक वृद्ध को गोली लग गई। दुर्घटना के बाद फायर करने वाला युवक मौके से फरार हो गया। वाराणसी में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मामले की छानबीन करते हुए जानकारी ली। दूल्हे के भाई की तहरीर पर पुलिस अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के चकशाह मोहम्मद उर्फ मलिकपुरा निवासी रामसूरत सिंह के पुत्र धन्नजय की शादी सुहवल थाना क्षेत्र के मुरतपुरवां निवासी सियाराम सिंह की लड़की सोनी से तय थी। निर्धारित तिथि पर सोमवार को बारात आई थी। जनवासा से नाश्ता-पानी करने के बाद बारात लड़की के दरवाजे के निकली। रात करीब 11 बजे बारात में शामिल एक युवक कई बार तमंचा से हवाई फायरिंग किया, जिसे लोगों ने मना भी किया। बावजूद इसके दोबारा युवक ने फायरिंग किया, लेकिन गोली फंस गई। युवक गोली निकाल रहा था, इसी दौरान अचानक फायर हो गया और बगल में खड़े दूल्हे के पट्टीदार मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के चकशाह मोहम्मद उर्फ मलिकपुरा निवासी लक्ष्मन कुश्वाहा (60) के पेट में गोली लग गई। इससे बारात में अफरा-तफरा मच गई। भीड़ का फायदा उठाकर फायर करने वाले युवक मौके से फरार हो गया। घायल को उपचार के लिए वाराणसी ले जाया गया, जहां मंगलवार की भोर में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर रात करीब साढ़े 12 बजे अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ करते हुए थानाध्यक्ष को आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। लक्ष्मन की मौत से पत्नी सरस्वती देवी सहित अन्य परिजनों रो-रोकर बुरा हाल था। इस संबंध में इस प्रभारी निरीक्षक तारावती ने बताया कि हर्ष फायरिंग में गोली लगने से वृद्ध के मौत के मामले में बाद दूल्हे के भाई की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।