सांसद अफजाल के बाद शिगबतुल्लाह से भी ईडी ने की 8 घंटे तक पूछताछ

प्रखर डेस्क। माफिया मुख्तार अंसारी पर सरकार का लगातार प्रहार जारी है। मुख्तार अंसारी हो या उनके करीबी या फिर उनके परिजन सभी पर अपराधिक मामलों में कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि अभी 2 दिन पहले गाजीपुर से सांसद अफजाल अंसारी से ईडी ने 10 घंटे तक पूछताछ की थी। तमाम सवालों की झड़ी लगाते हुए उनसे संपत्ति पर जानकारी ली गई। और अब मुख्तार अंसारी के भाई पूर्व विधायक शिगबतुल्लाह से ईडी ने 8 घंटे तक पूछताछ की है। बता दें कि गाजीपुर की मोहम्दाबाद सीट से विधायक रह चुके शिगबतुल्लाह
मुख्तार अंसारी के बड़े भाई हैं। मुख्तार पर दर्ज मनी लांड्रिंग के केस की जांच में जुटी ईडी अफसरों ने मंगलवार को शिगबतुल्लाह को सिविल लाइंस स्थित प्रयागराज के दफ्तर में बुलाया। सुबह 10:30 बजे से ईडी अफसरों ने सबसे पहले उनकी संपत्तियों के बारे में पूछा। इसके बाद यह पूछा कि इन संपत्तियों को बनाए जाने के समय उनकी आय के स्रोत क्या रहे? उनके आयकर रिटर्न के विवरण को भी जानकारी ली गई। करीब 8 घंटे तक मामले की जांच से जुड़े अफसर उनसे कई सवाल पूछते रहे। इस दौरान उनका बयान भी रिकॉर्ड किया जा रहा था। पूछताछ पूरी होने के बाद शाम 5:30 बजे उन्हें छोड़ दिया गया। साथ ही बेटी व पत्नी की आय के स्रोत की भी जानकारी मांगी गई है।