ग़ाज़ीपुर- पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर को दिया गया प्रशिक्षण

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शासन की मंशा है कि विभिन्न विभागो द्वारा जो लाभपरक योजनाए संचालित हो रही है, उस योजना का लाभ प्रत्येक ऐसे पात्र लोगो/आमजनमानस को सरलता एवं सुगमता से प्राप्त हो इसी उद्देश्य से जनपद गाजीपुर में नियुक्त पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट कम डाटा इन्ट्री आपरेटर को विभिन्न विभागो मे संचालित योजनाओ का प्रशिक्षण आज दिन बुधवार 11 मई 2022 को समय पूर्वान्ह 11ः30 से जिला पंचायत सभागार में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में जनपद के समस्त विकास खण्डो के ग्राम पंचायतो में तैनात 163 पंचायत सहायको को विभिन्न विभागो के अधिकारियों के माध्यम से 63 योजनाओ के क्रियानवयन हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विकास खण्ड मुहम्मदाबाद के 11, मनिहारी 11, मरदह, जखनिया, रेवतीपुर, भदौरा, बिरनो, करण्डा, भावंरकोल, बाराचव, देवकली, सादात, सैदपुर, कासिमाबाद, जमानिया, सदर में तैनात 10-10 पंचायत सहायको को प्रशिक्षण दिया गया तथा निर्देश दिया गया कि शासन की जो भी योनजाए संचालित हो रही है उसका शत-प्रतिशत लाभ हर एक पात्र को आसानी से मिलें। कोई भी पात्र लाभपरक योजनाओ से वंचित न रहे।