ग़ाज़ीपुर- फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कई विभागों में खिलाई गई दवा

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश के 19 जनपदों में चलाए जा रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एम०डी०ए०) प्रोग्राम जनपद गाजीपुर में भी चल रहा है। इस प्रोग्राम का शुभारंभ गुरुवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने फाइलेरिया की दवा खाकर किया था। उसी कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरगोविंद सिंह के निर्देश पर यह कार्यक्रम कई विभागीय कार्यालयों में चलाया गया। जहां पर अधिकारियों ने फाइलेरिया की दवा खाई।
इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को जिला मलेरिया कार्यालय की टीम के द्वारा विभिन्न जिला स्तरीय कार्यालयों का भ्रमण कर फाइलेरिया से बचाव हेतु फाइलेरिया रोधी दवाओं की खुराक खिलाई गई। टीम ने विकास भवन, जिला निर्वाचन कार्यालय, वित्त लेखा कार्यालय, जिला पंचायतीराज अधिकारी कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, सिंचाई विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय और कल्याण विभाग का भ्रमण कर दवा की खुराक खिलाई। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगामी 27 मई तक चलेगा। जिसके अंतर्गत प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उसके घर पर जाकर दवा खिलाई जाएगी। इस अवसर पर उनके द्वारा जनपद वासियों से फाइलेरिया के उन्मूलन हेतु दवा खाने की अपील की गई।
दवा खिलाने वाली टीम में सुनील कुमार सोनकर, संदीप दूबे, गोपाल मिश्रा, ओमप्रकाश शामिल रहे।