योगी कैबिनेट के साथ बैठक में बोले पीएम, 2024 की तैयारियों में लग जाइए!


प्रखर लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को लखनऊ में योगी कैबिनेट के साथ मंथन किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि सुशासन से ही सत्ता का रास्ता खुलता है. इसके साथ पीएम ने सीएम योगी के सभी मंत्रियों से जनसेवा की भावना बढ़ाने के लिए कहा है. यही नहीं, उन्‍होंने योगी सरकार के माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे बुलडोजर अभियान की भी तारीफ की है. वहीं, योगी कैबिनेट के साथ मीटिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सीएम योगी के कार्यकाल में यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और इसके लिए मैं उनको बधाई देता हूं. जबकि कोविड मैनेजमेंट में भी यूपी का लोहा सबने माना है. बता दें कि उत्तर प्रदेश कोविड-19 टीका की 32 करोड़ से अधिक खुराक देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है. पीएम मोदी ने योगी कैबिनेट की मीटिंग के दौरान सभी मंत्रियों से कहा कि अभी आराम का समय नहीं है और सभी अभी से 2024 की तैयारियों में जुट जाइए. इसके साथ कहा कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र में ज्‍यादा से ज्‍यादा समय दें और सरकार की योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाएं. पीएम ने साफ तौर पर कहा कि जो लोग पात्र हैं, उन तक हर हाल में सरकारी योजनाएं पहुंचें इस बात का हमें पूरा ध्‍यान रखना है. वहीं, उन्‍होंने सीएम योगी समेत सभी मंत्रियों को नसीहत दी है कि सरकार और संगठन में सामंजस्य बना कर चलना जरूरी है, क्‍योंकि दोनों एक दूसरे के पूरक हैं।