बीजेपी नेता को पीटने के मामले में लंका थाने का दरोगा निलंबित

प्रखर वाराणसी। भाजपा आईटी सेल के सह प्रभारी रितिक मिश्रा की पिटाई मामले में लंका थाने के दरोगा रवि शंकर निषाद को डीसीपी काशी ने बुधवार को निलंबित कर दिया। वहीं, पीड़ित रितिक की तहरीर पर दरोगा रवि शंकर, कांस्टेबल राकेश यादव, तीन अज्ञात पुलिसकर्मी सहित अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ मारपीट सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया।दरोगा के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध भाजपा पदाधिकारियों ने मंगलवार देर रात तक लंका थाने पर धरना दिया था। सामनेघाट गंगा विहार कॉलोनी निवासी रितिक मिश्रा के अनुसार वह मंगलवार रात घर से बाइक लेकर विश्वनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करने जा रहा था। इसी बीच नगवा चौकी के पास एक बाइक से टक्कर हो गई। आरोप है कि बाइक सवार ने गालीगलौज और मारपीट की। विरोध करने पर पहुंचे तीन पुलिसकर्मी बाइक सहित नगवा चौकी पर ले गए। रितिक का आरोप है कि दरोगा रवि निषाद ने हेलमेट नहीं पहनने का हवाला देते हुए मारा-पीटा। इस बीच पर्स, मोबाइल और बाइक की चाबी छीनकर थाने के हवालात में बंद कर दिया गया। आरोप है कि थाने में तैनात सिपाही राकेश यादव ने रिहा करने के नाम पर पैसे की मांग की। उधर, भाजपा आईटी सेल के सह प्रभारी रितिक मिश्रा के साथ दुर्व्यहार की सूचना मिलने पर भाजपा पदाधिकारियों ने लंका थाने पहुंचकर विरोध जताया। देर रात तक महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, अशोक पटेल, अमित राय, राहुल सिंह, अभिनव पांडेय, राजीव पटेल, राज मिश्रा, सुमित मिश्रा आदि ने लंका थाने पर धरना दिया। घटना को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर देर रात आरोपी दरोगा सहित छह के खिलाफ मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज किया गया।