प्रखर एजेंसी। अधिकांश सरकारी कार्यालय को पेपरलेस करने का कदम उठाने के साथ अब उत्तर प्रदेश विधानमंडल की कार्यवाही को भी पेपरलेस कर लिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में गुरुवार को ई -विधान एप्लीकेशन केंद्र का लोकार्पण किया, जिससे विधानसभा की कार्यवाही का ऑनलाइन संचालन किया जाएगा. दरअसल, इस बार विधायक कागज-पेन लेकर नहीं बल्कि टैबलेट से विधानसभा में सवाल पूछेंगे और अपने क्षेत्र के मुद्दों को उठाएंगे. टैबलेट में पूरा ब्योरा दर्ज होगा. यह व्यवस्था यूपी विधानसभा के पहले सत्र से ही लागू होगी. आगामी 23 मई से आहूत विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही का अब सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से सदन की बैठक का लाइव प्रसारण प्रदेश की जनता देख सकेगी। बता दें कि विधानसभा की कार्रवाई में टैब कैसे काम करेगा, इसके लिए बाकायदा विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. यही नहीं यह टैबलेट विधायकों की सीट पर ही काम करेंगे. दूसरी जगह बैठने पर नहीं काम करेंगे. इस टैब में प्रश्नकाल में होने वाले सवाल और उनके लिखित जवाब लोड होंगे. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बताया कि यह व्यवस्था अब शूरू होने जा रही है. इसके लिए विधायकों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. इसका ट्रायल विधानसभा के पहले सत्र में ही किया जाएगा।