ग़ाज़ीपुर- जिले में अबतक करीब 20 लाख से अधिक लोगों को खिलाई जा चुकी है फाइलेरिया रोधी दवा

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 12 मई से ‘मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन’ (एमडीए) अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है। जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) मनोज कुमार ने बताया कि अभियान के तहत जिले में अबतक करीब 20 लाख से अधिक लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जा चुकी है। यह अभियान 27 मई तक चलेगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को फाइलेरिया रोधी दवा खानी चाहिये और अपने परिवार को भी खिलाना चाहिये। ध्यान रहे कि सिर्फ दो वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती और गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को यह दवा नहीं खिलानी है। उन्होंने बताया कि एमडीए अभियान के तहत 35.96 लाख लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जानी है। अब तक 20 लाख से अधिक लोगों को दवा खिलाई जा चूकी है। इसके लिए कुल 3534 टीमें और 7068 ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर दवा अपने समक्ष दवा खिलाने का कार्य कर रहे हैं। आगे उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में कई ऐसे परिवार हैं, जो दवा खाने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्यकर्मी, ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक (बीसीपीएम) और सहयोगी संस्थाएं सीफार, पीसीआई और पाथ उन गांवों में जाकर लोगों को मोबिलाइज व जागरूक कर उन्हें दवा खिला रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत शनिवार को एक तरफ जहां ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों लोगों को दवा खिलाई गई। वही नगर क्षेत्र में टीम ने वृद्धाश्रम, डीएम आवास, अन्य कार्यालयों सहित विभिन्न स्थानों पर 60 लोगों को दवा खिलाई। टीम में फाइलेरिया निरीक्षक सुनील सोनकर, ओमप्रकाश शर्मा, जितेंद्र, गोपाल मिश्रा, संदीप दुबे शामिल रहे।