ग़ाज़ीपुर- जलकुंभी भरे पोखरे में डूबने से छात्रा की मौत

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के लोहारपुर गांव में मंगलवार की सुबह घर से शौच के लिए गई नेहा यादव (20) बर्ष की जलकुंभी भरे पोखरे में डूबने से मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद जलकुंभी हटवाकर शव को बाहर निकलवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव निवासी रामनिधि यादव की पुत्री नेहा मंगलवार की सुबह लगभग 5:30 बजे घर से गांव से उत्तर पोखरी के पास शौच के लिए गई थी। सम्भवत: किसी तरह से अचानक उसका पैर फिसलने से वह जलकुंभी से भरे पोखरे के गहरे पानी में चली गई। तैरना नहीं आने के कारण और जलकुंभी से बाहर नहीं निकल पाई जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि जब वह शौच के लिए जा रही थी तो कुछ महिलाओं ने उसे तालाब के पास जाते देखा था। काफी देर बाद उसका पता नहीं चलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचकर उसकी तलाश करने लगे। लेकिन तब तक डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के प्रयास से जलकुंभी को हटाकर शव को किसी तरह से बाहर निकाला गया। नेहा अपने माता-पिता के पांच पुत्रियों में दूसरे नंबर पर थी। उसकी बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। नेहा शहीद स्मारक महाविद्यालय मुहम्मदाबाद में बी.काम. तृतीय वर्ष की छात्रा थी। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। शव मिलते ही ग्रामीणों में शोक की लहर फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि सम्भवतः उसका पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गई। जलकुंभी के कारण वह पोखरे से बाहर नहीं निकल पाई होगी। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।