गुटखा थूकने के चक्कर में 4 की मौत 12 घायल


चलती बस में ड्राइवर ने थूका गुटखा और हो गया भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत और 12 लोग घायल

प्रखर एजेंसी। कोटा के सिमलिया में आज भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने चार जिंदगियों को काल की नींद में सुला दिया. घटना बस और खड़े ट्रेलर के बीच हुई. टक्कर की वजह से हुआ ये निजी ट्रेवल्स की बस राजकोट से कानपुर जा रही थी. घटना सुबह 4 बजे की ही इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई, और 3 गंभीर घायल है.कोटा के सिमलिया में आज भीषण सड़क हादसा हुआ जिसने चार जिंदगियों को काल की नींद में सुला दिया. घटना बस और खड़े ट्रेलर के बीच हुई. टक्कर की वजह से हुआ ये निजी ट्रेवल्स की बस राजकोट से कानपुर जा रही थी. घटना सुबह 4 बजे की ही इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई, और 3 गंभीर घायल है. वहीं अन्य एक दर्जन घायलों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बस में कुल 45 लोग थे. बताया जा रहा है की ड्राइवर ने चलती बस में गुटखा थूका और इसी वजह से बस अनियंत्रित हो गई और यही वजह हादसे की वजह बनी. इस हादसे में वीरेंद्र पुत्र जन्दी लाल ग्राम बखतर तहसील मऊरानीपुर जिला झांसी उत्तर प्रदेश, नारायण सिंह पुत्र प्रीतम सिंह उम्र 38 साल ग्राम मोहना तहसील व जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश, जितेंद्र सिंह पुत्र निहाल सिंह ग्राम पोस्ट पाली खुर्द, इटावा, बरथाना उत्तर प्रदेश, एक अज्ञात-हुलिया-गठीला बदन हरे कलर की बनियान व चेक चौकड़ी दार चड्डी कच्चा पहने हैं तथा दाहिने हाथ में सरदार जैसा कड़ा पहन रखा है व दाहिने कान में सोने जैसी गोल बाली पहन रखी है. वहीं, हादसे में गंभीर घायलों में सीताराम पुत्र छोटेलाल उम्र 35 साल निवासी सरोटा पोस्ट कच्छ गांव थाना मूसानगर जिला कानपुर देहात यूपी, विक्रम पुत्र उम्मेद सिंह जाति कुशवाह उम्र 22 वर्ष निवासी भटनावर थाना भटनावर जिला शिवपुरी यूपी,सोनू कुमार पुत्र गुलाब चंद शर्मा जाति शर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी सहरसा पुलिस थाना सदर जिला पटना बिहार,श्रीराम रजक पुत्र स्वर्गीय बारी लाल जाति रजक उम्र 24 वर्ष निवासी सीतापुर पुलिस थाना पिछोर जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश, देवेंद्र रजक पुत्र प्रकाश रजक उम्र 25 वर्ष निवासी भोडन, पुलिस थाना भीती, तहसील पिछोर जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश है.