मंकीपॉक्स को लेकर यूपी में भी अलर्ट


प्रखर एजेंसी। मंकीपॉक्स को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी गई है. इसमें बीमारी वाले देशों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग की जाएगी. लक्षण वाले रोगियों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा. साथ ही मरीजों को आईसोलेशन किया जाएगा. इसके लिए लोकबंधु अस्पताल में बेड रिजर्व किए गए हैं। संचारी रोग निदेशक डॉ. अविनाश सिंह के मुताबिक अमेरिका और यूरोपीय देशों समेत 14 देशों में मंकीपॉक्स वायरस फैल गया है. डब्ल्यूएचओ ने इसको लेकर आगाह किया है. यह संक्रमण अन्य देशों में भी फैल सकता है. बेल्जियम आदि देशों में संक्रमित मरीजों को आईसोलेट करने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में वायरस के प्रसार को देखते हुए यूपी में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।