शाइन सिटी के सीएमडी भगोड़ा राशिद नसीम की संपत्ति होगी कुर्क

विभिन्न जिलों में 400 से अधिक एफआईआर है दर्ज

प्रखर वाराणसी। काफी समय से फरार चल रहे शाइन सिटी के मालिक राशिद नसीम की संपत्ति कुर्ग की जाएगी, जल्द ही कुर्की का आदेश भी होगा। बता दें कि निवेशकों का करोड़ों रुपये हड़प कर फरार हुई शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लि. कम्पनी और उसकी सहयोगी 36 कम्पनियों के सीएमडी राशिद नसीम की सम्पत्ति कुर्क की जायेगी। राशिद नसीम लम्बे समय से फरार है। उसके खिलाफ विभिन्न जिलों में 400 से अधिक एफआईआर दर्ज है। अब तक 58 आरोपित जेल जा चुके हैं। इस मामले की जांच पुलिस विभाग की आर्थिक अपराध शाखा कर रही है। राशिद के अभी तक फरार रहने की वजह से ईओडब्ल्यू अब उसकी सम्पत्ति कुर्क करेगी। इसके लिये कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। मूल रूप से प्रयागराज के करैली कालोनी, जीटीबी नगर निवासी राशिद नसीम और डायरेक्टर आसिफ नसीम व मो. इजहार अंसारी ने मुख्य कार्यालय गोमतीनगर में खोला था। फिर इसकी शाखायें प्रयागराज, वाराणसी समेत कई जिलों और प्रदेशों में खोली। इसके बाद लोगों से कई लुभावनी योजनाओं का झांसा देकर अरबों रुपये जमा करा लिया गया। पर, जब देनदारी का समय आया तो ये फर्जी लोग कम्पनी बंद कर फरार हो गये। शासन के आदेश पर इसकी विवेचना ईओडब्ल्यू कर रही है। ईओडब्लयू ने राशिद नसीम के लगातार फरार रहने पर गैर जमानती वारंट कोर्ट से लिया था। पर, इसके बाद भी उसने समर्पण नहीं किया। लिहाजा अब उसकी सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी।