योगी के लिए विधानसभा सीट छोड़ने वाले राधा मोहन अग्रवाल को मिला इनाम जाएंगे राज्यसभा, 5 और नामो की भी घोषणा


प्रखर डेस्क। 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने यूपी में 11 में से छह उम्मीदवार फाइनल कर दिए हैं। राज्य सभा जाने वालों में योगी आदित्यनाथ के लिए गोरखपुर से विधानसभा सीट छोड़ने वाले राधा मोहन अग्रवाल का नाम भी शामिल है। जब उन्होंने विधानसभा सीट छोड़ी थी तो यह कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें राज्यसभा भेजा जाएगा। अब इसे इनाम के तौर पर देखा जा रहा है। बता दे कि लखनऊ हुई बैठक में भाजपा ने महिला मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री संगीता यादव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी, मौजूदा राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, गोरखपुर से विधायक रहे राधा मोहन अग्रवाल, बाबूराम निषाद और दर्शना सिंह का नाम राज्यसभा के लिए फाइनल किया है। बतादें कि राज्यसभा की खाली होने वाली 11 सीटों में से पिछली बार भाजपा की पांच सपा की तीन, बसपा की दो और कांग्रेस की एक सीट थी। इस बार राजनैतिक परिस्थितियां बदली हुई हैं। संख्या बल भाजपा और सपा के ही पास है। सपा पहले ही तीन प्रत्याशी उतारने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में आठ सीटें भाजपा के खाते में जाना लगभग तय माना जा रहा है।