गाजीपुर- टाप-टेन, पच्चीस हजार रूपये का वान्छिंत इनामिया अभियुक्त सुधीर पासी उर्फ ध्रुव गिरफ्तार


प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। बिरनो थाना पुलिस व सर्विलांस टीम ने जनपद के टाप 10 अपराधी में शामिल और 25 हजार के इनामिया सुधीर पासी उर्फ ध्रुव पासी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सुधीर बिरनो थाना क्षेत्र के एक ग्राहक सेवा केंद्र से हुई लूट में वांछित था और पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। आज दिन मंगलवार को एसओ बिरनो संतोष कुमार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की लूट में वांछित सुधीर पासी अपने गांव नोनरा आया हुआ है और वहां से वह बोगना होते हुए कहोतरी जाने वाला है। पुलिस ने सूचना को सही मान कर धेराबन्दी करके कहोतरी के पास से सुधीर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी रामबदन सिंह ने अपने कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 25 हजार का इनामिया सुधीर पहले पुलिस के लिये मुखबिरी भी करता था पर साथ ही आपराधिक कृत्य में भी लिप्त था, जिसकी आज गिरफ्तारी की गयी है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक तमन्चा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक चोरी की मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर, 2 पीली धातु की चेन, 1 पीली धातु की अंगुठी, 1 पीली धातु की लाकेट, 4 पीली धातु का लम्बा झुमका व 1310 रूपये नकद बरामद किया गया।
इनामिया अभियुक्त की गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसओ संतोष कुमार थानाध्यक्ष बिरनों, उ.नि. राकेश सिंह (एसओजी प्रभारी), उ.नि. शशिचन्द चौधरी (सर्विलांस प्रभारी), एचसीपी संजय पटेल(सर्विलांस), एचसी संजय सिंह रजावत(सर्विलांस), एचसी प्रेम शंकर(एसओजी), एचसी शैलेन्द्र यादव (एसओजी), का. दिनेश कुमार (सर्विलांस), का. सुरज सिंह (सर्विलांस), का. प्रमोद कुमार (एसओजी), का. राकेश सोनकर (एसओजी), एचसी अभिषेक सिंह, का. रोहित, का. धनन्जय, का. अशोक निर्मल, का. विनय शर्मा शामिल रहे।