सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर को लगातार छठवीं बार मिला प्रदेश स्तरीय कायाकल्प का अवार्ड


प्रखर चोलापुर वाराणसी। प्रदेश स्तरीय कायाकल्प अवार्ड की घोषणा हुई जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर को लगातार छठवीं बार मिला कायाकल्प का अवार्ड, जिसकी जानकारी अधीक्षक डॉक्टर आर बी यादव ने देते हुए खुशी ब्यक्त किया ।अस्पताल के सभी डॉक्टरों अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया । यह अवार्ड अस्पताल में दी जाने वाली सुविधाओं और साफ सफाई के आधार पर दिया जाता है जिसमें डिस्ट्रिक्ट लेवल पर पहले असेसमेंट किया जाता है उसके बाद से मंडलीय स्तर और अंत में प्रदेश स्तरीय एसेसर के द्वारा एसेसमेंट किया जाता है ।इस बार प्रदेश स्तरीय एसेसर के रूप में पीजीआई लखनऊ के डॉक्टर हर्षवर्धन और मिर्जापुर मंडल की डा शालिनी त्रिपाठी ने यहां पर दी जाने वाली सुविधाओं को जांचा एवं परखा । इस बार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर को 100 में से 88 नंबर मिला और प्रदेश में 12 स्थान प्राप्त हुआ ।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में दी जाने वाली सुविधाए प्रदेश के अन्य ग्रामीण अस्पतालों से बेहतर है यहां पर ऑपरेशन एवं नॉर्मल डिलीवरी 24 घंटे की सुविधा , ब्लड स्टोरेज यूनिट, विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा इलाज, कोविड केयर सेंटर जिसमें ऑक्सीजन सेंटर लाइन से सुसज्जित 30 वार्ड, आधुनिक मेडिकल लेबोरेटरी के द्वारा जांच की सुविधा , एक्सरे, आंखों की जांच एवं परीक्षण, डेंटल केयर, फार्मेसी,आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की जांच एवं इलाज, फैमिली प्लानिंग की काउंसलिंग, एचआईवी की जांच एवं काउंसलिंग, टीवी से पीड़ित मरीजों की जांच एवं इलाज, टेलीमेडिसिन के द्वारा विशेषज्ञ डॉक्टरों की ओपीडी आदि सुविधाएं मौजूद हैं । बहुत जल्दी ही 20 बेड का मातृ एवं शिशु वार्ड बनने जा रहा है एवं अल्ट्रासाउंड की मशीन भी लगने जा रही है जिससे यहां पर आने वाले मरीजों को अल्ट्रासाउंड की भी सुविधा मिल पाएगी।