केरल पहुंचा मानसून देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना


प्रखर एजेंसी। केरल में मानसून पहुंच चुका है और धीरे-धीरे यह देश अन्य हिस्सों में पहुंच रहा है। इस बीच देश कई इलाकों में प्री मानसून बारिश हो रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले कुछ दिनों तक मौसम का ऐसा ही मिजाज बना रहेगा और कई इलाकों में आज भी तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटों के दौरान मेघ गर्जन, बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। आज भी केरल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और असम के पूर्वी हिस्सों में बारिश के आसार हैं। इसके साथ ही तमिलनाडु, तेलंगाना, विदर्भ के कुछ इलाकों में, जम्मू-कश्मीर और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, झारखंड, उत्तराखंड, उत्तरी हरियाणा और बाकी पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। दक्षिण के राज्य केरल में मानूसन की बारिश शुरू हो चुकी है तो दिल्ली-एनसीआर के लोगों को मानसून के लिए अभी 2-3 सप्ताह का इंतजार करना पड़ेगा। इस बीच प्री-मानसून की बारिश ने थोड़ी राहत दी है, लेकिन अब गर्मी का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। आईएमडी की मानें तो, दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, गुजरात और आस-पास के राज्यों में 25 जून तक मानसून पहुंच सकता है। वहीं, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार में 15 जून के आस-पास मानसून के पहुंचने का अनुमान है। जबकि महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में 10 जून तक मानसून के दस्तक देने के आसार हैं। स्काईमेट वेदर के मुतबाकि आगामी 2 से 3 दिन के दौरान मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों, कर्नाटक के कुछ इलाकों, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थिति काफी अनुकूल है।