सिपाही की गला रेतकर निर्मम हत्या


पुलिस प्रेम प्रपंच से जुड़ा मामला होने के शक में कर रही जांच

प्रखर एजेंसी। कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात सिपाही की बुधवार देर रात गला रेत कर हत्या कर दी गई. गुरुवार सुबह साथी सिपाही कमरे में पहुंचा तो खून से लथपथ शव मिला. उसने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी. इसके बाद बिल्हौर थाने की पुलिस, एसपी आउटर, सीओ और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, मृतक सिपाही के घर वालों को भी सूचना दी है. वहीं फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है.जानकारी के मुताबिक, बिल्हौर कोतवाली में तैनात सिपाही देश दीपक पास के ब्रह्मनगर में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे. रोज की तरह बुधवार शाम अपने कमरे में आ गए थे. मूलरूप से फिरोजाबाद के दयापुर पोस्ट पहाड़न निवासी 30 वर्षीय सिपाही देश दीपक कोतवाली में वर्ष 2019 से तैनात है और गैर जनपद में तामीला का कार्य देखते थे. उसका रूम पार्टनर वीआईपी ड्यूटी पर गया हुआ था. आज सुबह कांस्टेबल ने देशदीपक को फोन किया लेकिन कॉल नहीं उठने पर साथी कांस्टेबल कमरे में पहुंचा तो दंग रह गया. उसने देखा की देशदीपक का खून से लथपथ शव बेड पर पड़ा हुआ था.धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या की गई थी. बिल्हौर थाना प्रभारी ने हत्याकांड की जानकारी दीपक के परिजनों और उच्च अफसरों को दी. बता दें कि सिपाही की 22 अप्रैल को शादी हुई थी. कुछ दिन पहले ही शादी की छुट्‌टी पूरी करके ड्यूटी पर लौटा था. पुलिस हत्याकांड की प्रेम संबंध के एंगल से भी जांच कर रही है. सिपाही की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है. जिससे हत्याकांड का खुलासा जल्द हो सके. एसपी आउटर ने बताया कि हत्यारे ने गमछे से पहले गर्दन कसी इसके बाद धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्याकांड को अंजाम दिया. मृतक सिपाही के गले में गमछा कसा हुआ था. नृशंस हत्याकांड को देखकर अफसर भी दंग हैं कि आखिर कांस्टेबल की हत्या किसने और क्यों की है।