ग़ाज़ीपुर- महाराणा के वंशज है घास की रोटी खाएंगे लेकिन हार नहीं मानेंगे- राजकुमार सिंह

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के मरदह ब्लॉक के कार्यकर्ताओं की एक बैठक महार धाम पर संपन्न हुई। इस बैठक में युवा क्षत्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया तथा उनको महाराणा प्रताप का चित्र के साथ-साथ उनका संक्षिप्त जीवन परिचय का फोटो दिया गया तथा संगठन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने महाराणा प्रताप के बारे में चर्चा की तथा कहां की आने वाले समय में संगठन का यह उद्देश्य है कि हर घर में महाराणा प्रताप की फोटो तथा संक्षिप्त जीवन परिचय घर-घर पहुंचाया जाए, ताकि लोगों को महाराणा प्रताप की जयंती शहादत दिवस तथा उनके शौर्य के बारे में पता चल सके और लोग क्षत्रिय शूरवीरों के बारे में जाने और आपस में चर्चा करें। इस मौके पर युवाओं का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि जहां हमें इतिहास के पन्नों से गायब किया गया वहीं पर आप लोगों का कर्तव्य बनता है कि आप लोग इतिहास के पन्नों को पढ़ें और समाज में लोगों को पढ़ाने का भी कार्य करें। जब तक हम लोग एक जगह आ कर के अपने बारे में सोचेंगे नहीं अपने स्वाभिमान के बारे में समझे कि नहीं तब तक हमारा भला नहीं होने वाला है। क्योंकि जब हमारा भला होगा तभी समाज का भी भला होगा। क्षत्रिय समाज का इतिहास बड़ा ही गौरवशाली इतिहास रहा है। क्षत्रियों की इतिहास की आगे सारे के सारे इतिहास नीरस है, क्योंकि क्षत्रिय ही वो जाती है जिसमें भगवान और देवी देवताओं ने जन्म लिया है तथा अपने त्याग और बलिदान के बल पर समाज को दिशा और दशा देने का कार्य किया है। हिंदू सनातन धर्म की रक्षा हमेशा से क्षत्रिय समाज करता आया है और आगे करता रहेगा।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, अनुज सिंह, गोलू सिंह, आर्यन सिंह, युवराज सिंह, आकाश सिंह, सौरव सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, खर मंडल सिंह, अभिषेक सिंह, सौरव सिंह, प्रभाकर सिंह व तेज बहादुर सिंह आदि भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।