ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आज लखनऊ में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री

प्रखर डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में 80 हजार करोड़ रुपये से अधिक लागत की 1406 परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 में हिस्सा लेंगे. सरकारी बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ पहुंचेंगे. इसके बाद वह उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का हिस्‍सा बनेंगे. वहीं, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान प्रधानमंत्री 80,000 करोड़ रुपये से अधिक की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. परियोजनाओं में कृषि और संबद्ध, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, एमएसएमई, विनिर्माण, अक्षय ऊर्जा, फार्मा, पर्यटन, रक्षा एवं एयरोस्पेस, हथकरघा तथा कपड़ा आदि जैसे विविध क्षेत्र शामिल हैं. इस समारोह में देश के उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे.