प्रखर आजमगढ़। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. श्यामदत्त दूबे ने बताया कि आवेदन एवं शुल्क का भुगतान आनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा। यह पाठ्यक्रम दो न्यूनतम दो वर्ष और अधिकतम पांच वर्ष का है। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय शैक्षिक सत्र 2022-23 बीएड और बीएड स्पेशल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा छह अगस्त को कराएगा। इसके लिए आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज बीएड सामान्य बीएड (विशेष शिक्षा) सत्र 2022- 23 की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण एवं आवेदन शुरू हो गया है क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. श्यामदत्त द्विवेदी ने बताया कि कार्यक्रम 2 वर्षीय बीएड सम्मान कार्यक्रम में कुल 500 सीट एवं बीएड (विशिष्ट शिक्षा) में 385 सीट है प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 6 अगस्त है विलंब शुल्क सहित ऑनलाइन पंजीकरण आवेदन एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 9 जुलाई है जिन अभ्यर्थियों को पंजीकरण करते समय समस्या आती हो तो वह हमारे मोबाइल नंबर मों.7459815555 से संपर्क कर सकतें है।