अब तक 12 की मौत, कल फैक्ट्री में फटा था बॉयलर


प्रखर हापुड़/एजेंसी। जिले में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण लगी भीषण आग की वजह से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 12 हो गई है. शुरुआती तौर पर इसमें छह मजदूरों के मरने की जानकारी आई थी. वहीं, 21 घायलों को अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. इसमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले पर मेरठ आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि इस हादसे की फॉरेंसिक और अन्य टीमें जांच कर रही हैं. हादसे में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्टरियों की छतें उड़ गईं। पुलिस के मुताबिक, हापुड़ हादसे के करीब छह लोगों को गंभीर हालत देखते हुए मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वहीं, संभावना है कि इस हादसे में मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है. इसके अलावा अस्‍पताल में भर्ती घायलों के कई साथी अभी लापता हैं. राष्ट्रीय राजधानी से करीब 80 किलोमीटर दूर धौलाना में यूपीएसआईडीसी (औद्योगिक क्षेत्र) में स्थित फैक्ट्री में प्रभावित इलाके में करीब 30 लोग थे जब यह घटना हुई. हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर ने बताया कि हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और 21 घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि धौलाना की संबंधित इंडस्ट्रीज को इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का लाइसेंस मिला हुआ था, ऐसे में विस्फोटक सामान कैसे बन रहा था, इसकी जांच की जाएगी और उसी अनुरूप कार्रवाई होगी।