ग़ाज़ीपुर- खुन्नस में मारी गोली, युवक की मौत

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। करंडा थाना क्षेत्र के सोमनी गांव में रविवार की देर शाम बाइक सवार हमलावरों ने सरे राह युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने पंकज यादव उर्फ शैलू(22) के सीने मे तमंचा सटाकर दो गोलियां मारी और फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उनका पीछा किया और पुलिस को भी सूचना दी। करंडा पुलिस ने घेराबंदी कर एक हमलावर को बाइक और तमंचा सहित दबोच लिया। पुलिस खून से लथपथ पंकज को अस्पताल लेकर पहुंची। जंहा चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करंडा थाना क्षेत्र के धरम्मरपुर निवासी पंकज यादव उर्फ शैलू पुत्र सूबेदार यादव अपने दोस्तों के साथ घर से सोकनी गांव के लिए निकला था। सड़क पर खड़े होकर किसी से बात कर रहा था तभी बाइक पर सवार युवक शैलेंद्र यादव उसके पास पहुंचे और गालियां देते हुए हमला बोल दिया। पंकज और शैलेंद्र में हाथापाई शुरू हो गई और दोनों ने एक दूसरे को पीटा। इसी बीच पंकज कुछ समझता हमलावरों मे से एक शैलेंद्र ने तमंचा निकाल कर सीने से सटाकर गोली चला दी। गोली लगते ही पंकज लहुलुहान होकर सडक़ पर गिर पड़ा। वारदात को अंजाम देकर हमलावर बाइक लेकर फरार हो गये, तो ग्रामीणों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। आनन फानन में लहुलुहान पंकज को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। एंबुलेंस में वाराणसी ले जाते समय पंकज ने दम तोड़ दिया और चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर पहुची पुलिस को परिजनों ने बताया कि राहुल यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी धरम्मरपुर के यहां कुछ दिन पूर्व तिलक का कार्यक्रम था, जिसमें आर्केस्ट्रा प्रोग्राम के दौरान पंकज यादव और शैलेंद्र यादव समेत कुछ लोगों के बीच वाद-विवाद और मारपीट हो गई थी। जिसकी खुन्नस में शैलेंद्र यादव अपने साथियों के साथ आकर गोली मारी दी। मामले की जानकारी पाकर पुलिस ने गोली मारने वाले ग्राम सराय मोहम्मदपुर थाना करंडा निवासी शैलेंद्र यादव उर्फ विक्की पुत्र सुरेंद्र यादव (24 वर्ष) को बाइक और एक अवैध तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया। गोली मारने वाले शैलेंद्र यादव को भी मारपीट के दौरान चोटें लगी हैं। हत्या के बाद पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया और पंचनामा करने की तैयारी शुरू कर दी। वहीं एसपी सिटी समेत कई अधिकारी पुलिस बल के साथ गांव में पहुंच गए। हत्या के बाद धरम्ममरपुर गांव में तनाव पसरा हुआ है।