ग़ाज़ीपुर- साई खेल छात्रवाश में ऋषिता राय का चयन

– राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता राय का चयन

प्रखर ब्यूरो सैदपुर/गाजीपुर। क्षेत्र के पिपनार गाँव निवासी अरविंद राय डबलू व रेनू राय की पुत्री व राष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी ऋषिता राय का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण के नेताजी सुभाष साउथर्न सेंटर, बैंगलोर में हो गया है। ऋषिता राय सिर्फ गाजीपुर ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश ताईक्वांडो खेल में एक चर्चित नाम है। ऋषिता राय के नाम कई राष्ट्रीय पदक हैं, ऋषिता क्षेत्र के गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में प्रशिक्षणरत रहीं हैं। वर्ष 2017 में ऋषिता ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह के संपर्क में आईं, बेहतरिन कद काठी और फ्लेक्सबिलिटी को देख कोच ने ऋषिता के अंदर छुपे हुनर को पहचान लिया और उसी समय से ताईक्वांडो का गुर सिखाने लगी हैं। बतौर कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि ऋषिता ने वर्ष 2018 में जिला से लगायत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ष जयपुर राजस्थान के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। इसके बाद वर्ष 2019 चेन्नई(तमिलनाडु) में तृतीय कैडेट (अंडर 14) राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में उत्तर के लिए स्वर्ण पदक जीता। इसी वर्ष कोरियन कल्चर सेंटर दिल्ली के टीम में चयनित होकर आल इंडिया साई नेशनल ताईक्वांडो चैम्पियनशिपमें स्वर्ण पदक जीता। ऋषिता का यह स्वर्णिम अभियान यहां पर भी नहीं रुका और बुलंदशहर में आयोजित माध्यमिक शिक्षा विभाग के राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में वाराणसी मण्डल के लिए स्वर्ण पदक जीता। वर्ष 2019 के मध्य में विदिशा (मध्यप्रदेश) में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन (एस.जी.एफ.आई.) के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत कर अपने आप को साबित किया। कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि फ्रांश देश के सहार नार्मडी में आयोजित वर्ल्ड स्कूल गेम्स के लिए भारतीय टीम के ट्रायल में रेफरीयों के एक चूक से ऋषिता का विश्व स्तरीय उक्त प्रतियोगिता का सपना चूर हो गया परंतु शानदार खेल का प्रदर्शन करने के कारण ट्रायल में आए देश के कई अधिकारियों ने ऋषिता की भूरी भूरी प्रसंसा की, ततपश्चात साई बैंगलोर जवाईन करने का ऑफर आया। ज्वाइनिंग के लिए कॉल लेटर आते ही एकेडमी के खिलाड़ियों सहित ऋषिता के गाँव पिपनार मे हर्ष का माहौल ब्याप्त हो गया। कोच ने बताया कि हमे उम्मीद है ऋषिता गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रशिक्षण व खेल अनुभव के साथ ही यहां मिले अनुशासन को बनाए रखेगी और आगे और अच्छा खेलकर हम सबका मान बढ़ाएगी।