ग़ाज़ीपुर- कोई भी फरियादी न्याय से वंचित न रहे- जिलाधिकारी

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शासन के निर्देशानुसार समस्त कार्यालयाघ्यक्ष अपने-अपने कार्यालयो पर सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक उपस्थित रह कर जनपद के दूर दराज से आये हुए फरियादियों की समस्याओ/शिकायतो को सुनकर उनका गुणदोष के आधार पर निस्तारण करेगे। कोई भी अधिकारी निर्धारित समयान्तराल में क्षेत्र भ्रमण नही करेगे, जिससे आने वाले फरियादियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। अति आवश्यक कार्य होने पर ही अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारी को जनता दर्शन के कार्य मे बैठाकर ही क्षेत्र के कार्याे का निरीक्षण/भ्रमण करेगे। यह निर्देश जिलास्तर पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों/कार्यालयाघ्यक्षो को भी पूर्व में दिये गये है। इसी क्रम में आज दिन सोमवार को जिलाधिकारी एम.पी. सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में जनपद के दूर दराज से आये फरियादियो की समस्याओ को सुना तथा मौके पर निस्तारण भी किया। जिलाधिकारी को आज कुल 112 शिकायतकर्ताओ/फरियादियो ने अपने-अपने शिकायतो को लिखित रूप दिया, जिसमें से कुल 20 शिकायतो का निस्तारण जिलाधिकारी ने स्वयं मौके पर किया तथा शेष शिकायतो के निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि दबंगो एंव भू-माफियाओ पर कठोर कार्यवाही की जाये तथा तालाबो पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए उसे अतिक्रमण मुक्त कराया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि कोई भी फरियादी न्याय से वंचित न रहे। यही शासन की मंशा है इसलिए अधिकारी अपने-अपने कार्यालयो पर आये फरियादियो की समस्याओ को सुनने के बाद ही क्षेत्र भ्रमण पर निकले, जिससे आने वाले फरियादियों को मायूस होकर लौटना न पड़े।