ग़ाज़ीपुर- अनमिटर्ड उपभोक्ताओं के परिसर में मीटर लगाना हुवा जरूरी

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। अधीक्षण अभियंता ने अपने चारों डिवीजनों के एकशीयन के साथ उच्च स्तरीय बैठक कर सख्त निर्देश देते हुवे कहा कि जिले में जितने अनमिटर्ड विद्युत उपभोक्ता है उन लोगों के परिसर में मीटर लगाना अनिवार्य हो गया है, जिसमे सभी अधिकारी गण सुनिश्चित करे एव अपने अपने एरिये में जितना जल्द हो अनमिटर्ड उपभोक्ताओं के परिसर में विजली कर्मियों द्वारा तत्काल मीटर स्थपित करके उसे सिस्टम पर अपलोड कर दे ताकि ऐसे उपभोक्ताओं से खपत के अनुसार बिजली बिल वसूला जाय। उन्होंने यह भी बताया कि शासन द्वारा सख्त आदेश है कि गाजीपुर जिले में लगभग 46 हजार अनमिटर्ड उपभोक्ता है जो खपत के सापेक्ष कम बिल जमा करते आ रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं की सूची सभी खंडीय कार्यालयों में प्रेषित कर दिया गया है। जिसमे हर उपखंड अधिकारियों द्वारा अनमिटर्ड उपभोक्ताओं के यहां विजली कर्मियों को भेज कर मीटर स्थापित करके हमे 30 जून तक अवगत कराएं। आगे उन्होंने अनमिटर्ड उपभोक्ताओं से अपील किया कि जो भी विद्युत कर्मी, ठेकेदार या संविदा कर्मी या मीटर रीडर परिसर पर मीटर लगाने जाता है तो उससे सहूलियत से वार्ता करके अवश्य मीटर निःशुल्क लगवाए एव किसी भी कर्मचारी को कोई शुल्क देय नही होगा। अगर जो भी उपभोक्ता मीटर लगाने वाले कर्मियों से बदसलूकी या मारपीट करता है तो ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित करके तत्काल सरकारी कार्य मे बाधा डालने पर एफआईआर दर्ज कराया जाएगा एव तत्काल केबिल डिस्कनेक्ट कर दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से अधिशासी अभियंता प्रथम मनीष कुमार, दृतीय आदित्य पांडेय, तृतीय आशीष चौहान, चतुर्थ महेंद्र मिश्रा एव सभी उपखण्ड अधिकारी सहित जेई लोग उपस्थित रहे।