ग़ाज़ीपुर- अघोषित बिजली कटौती और गर्म मौसम की तपिश से लोग बेहाल

प्रखर ब्यूरो जखनियां/ग़ाज़ीपुर। अघोषित बिजली कटौती से जखनिया क्षेत्र और बाजार के लोग पसीने से बेहाल हैं और गर्मी से बिलबिला गए हैं व बीमार पड़ रहे है। विगत 1 हफ्तों से जखनिया में बिजली पूरे दिन में 6 घंटे भी नहीं मिल पा रही है। कब आ रही है कब जा रही है लोगों को पता ही नहीं चल रहा। आने पर कई बार बिजली ट्रिप हो रही है। आम जनता विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों से संपर्क करना चाहती हो तो कोई फोन तक नहीं उठा रहा है। जेई, लाइनमैन का पता तक नहीं चल रहा है और ऊपर के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे। लोग गर्मी से बेहाल हैं और विद्युत विभाग को पूछ रहे हैं कि आखिर कौन सा गुनाह हम लोगों ने कर दिया है जो बिजली का यह हाल हो गया है। ज्ञात हो आज के वर्तमान समय में चाहे व्यापारी हो या आम जनता हो सारी व्यवस्थाएं बिजली पर ही आधारित है और इस समय मौसम का तापमान इतना बड़ा हुआ है कि जीना मुहाल हुआ है। पसीने से लोग तर बदर हैं और बस इंतजार में बैठे रहते हैं कि कब बिजली आएगी कि आराम मिलेगा। पर जिस प्रकार से विद्युत विभाग के अधिकारी इन समस्याओं से अपनी नजरों को मोड़े हुए हैं और अनदेखा कर रहे हैं लोगों में इस बात को लेकर काफी आक्रोश भी है और सरकार से सवाल भी है की समय पर बिल न जमा करने पर बिजली काट दी जाती है, उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है अधिकारीयों व कर्मचारियों द्वारा, लेकिन बिजली न मिलने पर क्या सरकार संबंधित अधिकारियों से इसका जवाब तलब करेगी। जखनिया क्षेत्र के लोगों को अघोषित बिजली कटौती से निजात दिला पाएगी। बिजली आने जाने का क्या शेड्यूल है बता पाएगी। इसी उम्मीद के साथ क्षेत्र के लोग प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री से उम्मीद लगाए बैठे हैं की जल्द इस समस्या का निराकरण करके लोगों को राहत प्रदान करें।