ग़ाज़ीपुर- आई जी ने किया पुलिस लाइन तथा थाने का निरीक्षण

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायणा ने आज दिन बुधवार को पुलिस लाइन गाजीपुर तथा थाना नंदगंज का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में महानिरीक्षक द्वारा सर्वप्रथम परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रत्येक टोलीवार जवानो का टर्नआउट व ड्रील का निरीक्षण किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के विभिन्न शाखा कार्यालय और पुलिस लाइन परिसर में हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण व गुणवत्ता चेक किया गया। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आर्मरी, डायल 112 कार्यालय, बैरक, एमटी शाखा, जीपी स्टोर, भोजनालय, कर्मचारियों के लिए बने बैरक आदि का निरीक्षण किया और संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। नंदगंज थाना के निरीक्षण के दौरान सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, हवालात, मालखाना, मेस, बैरक इत्यादि का निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत आईजी द्वारा अपराध से संबंधित रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया गया तथा अपराध एवं अपराधियों के बारे में जानकारी ली गई। थानाक्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के बारे में भी जानकारी ली। इसके बाद मालखाने का निरीक्षण किया गया तथा मालो के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली गई। ततपश्चात उन्होंने असलहो का निरीक्षण किया तथा मौजूद आरक्षियो एवं थाना प्रभारी से असलहो को खुलवाया एवं जुड़वाया गया। इसके बाद पब्लिक मीटिंग एवं जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना एवं निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया।