ग़ाज़ीपुर- करण्डा ब्लाक प्रमुख के भाई और गनर गिरफ्तार

प्रखर ब्यूरो करंडा/गाजीपुर। पिछले माह करंडा के बीडीओ को हथियारबंद बदमाशों द्वारा मारपीट कर घायल करने की घटना हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी थी। इसी क्रम में पुलिस ने बुधवार की सुबह ब्लाक प्रमुख के भाई सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में उनका चालान कर दिया।
मालूम हो कि बीते 28 मई को करंडा ब्लाक के बीडीओ अनिल श्रीवास्तव ने करंडा थाने में तहरीर दिया था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि 26 मई की रात भोजन करने के बाद अपने सरकारी आवास से लेकर सीएचसी तक टहल रहे थे। इसी दौरान रास्ते में मौजूद हथियार बंद बदमाशों ने उनसे गाली-गलौज करते हुए सिर पर किसी वस्तु से प्रहार कर दिया। इससे वह भयभीत हो गए और चुप रहने में ही अपनी भलाई समझी। बदमाश पूर्व बीडीओ कल्याण सिंह का हाल बना देने की धमकी देते हुए चले गए। हमले के दूसरे दिन भी बदमाशों ने कार्यालय में भी दु‌र्व्यवहार किया। उधर घटना के समय लोगों में दबी जुबान यह चर्चा थी कि बिना काम कराये ही करोड़ों रुपये के भुगतान के लिए कुछ लोगों द्वारा बीडीओ पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। इस संबंध में करंडा थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि करंडा बीडीओ पर हमला के मामले में आज सुबह क्षेत्र के जानकी मोड़ के पास करंडा ब्लाक प्रमुख के छोटे भाई राहुल यादव और ब्लाक प्रमुख की सुरक्षा में उनके साथ रहने वाले गोंडा निवासी सुरेश तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न धाराओं में आरोपियों का चालान कर दिया गया है।