ग़ाज़ीपुर- नाला निर्माण में दूर व्यवस्था के चलते घरों में घुसा सीवर का गंदा पानी

– बच्चों में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका

प्रखर ब्यूरो मुहम्मदाबाद/ग़ाज़ीपुर। नगर में इन दिनों नाला निर्माण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन नाला निर्माण के कार्य में स्थानीय जनता एवं मोहल्ले वासियों की परेशानियों की तरफ किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं देने से मोहल्ले वासियों में नगर पालिका परिषद की इस दूर व्यवस्था से गहरा आक्रोश व्याप्त है। मोहम्मदाबाद नगर में नगर पालिका परिषद के तरफ नाला निर्माण का कार्य कुछ दिनों से कराया जा रहा है। नगर परिषद के कर्मचारी जेसीबी से नाले की खुदाई का कार्य कर रहे हैं। जिसमें भारी अनियमितता की शिकायत सामने आ रही है। नगर के विभिन्न मोहल्लों के नालियों के पानी को मिट्टी डालकर जगह-जगह बंद कर दिए जाने के कारण पूरे मोहल्ले नाली एवं सीवर का गंदा पानी सड़कों पर घुटने तक जमा हो गया है। जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। हालात यह है कि अब यह सीवर का पानी लोगों के घरों में घुसने प्रारंभ हो गया है। वही मोहल्ले वासियों का कहना है कि नाला निर्माण से पहले यदि नगर पालिका परिषद लोगों के नालियों के पानी की निकासी की व्यवस्था कहीं जेसीबी से गड्ढा खोदवाकर या किसी दूसरे तरफ पानी का बहाव मोड़ कर करा देने के बाद नाली का निर्माण कराया जाता तो आज यह सड़कों पर गंदे जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं होती। जिन मोहल्लों में सड़कों पर जलजमाव एवं गंदे पानी का जमावड़ा लगा है उनमें वकील बाड़ी प्रभात नगर कॉलोनी जफर पूरा आदि मोहल्ले प्रमुख रूप से शामिल है। मोहल्ले वासियों का कहना है कि जलजमाव की यह स्थिति लगभग चार-पांच दिनों से बनी हुई है। अगर तत्काल जल निकासी की व्यवस्था नहीं होती है तो सभी लोगों के घरों में गंदे सीवर का पानी घुस जाएगा तो संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बढ़ जाएगा। स्थानी निवासियों ने उच्चाधिकारियों की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल जल्द से जल्द सीवर के गंदेपानी को मोहल्ले की सड़कों से निकालने की मांग की है।