ग़ाज़ीपुर- डीएड की मान्यता मिलने से हर्ष

प्रखर ब्यूरो दुल्लहपुर/गाजीपुर। क्षेत्र के देवा स्थित श्री विक्रमा चौबे शिक्षा समिति द्वारा संचालित श्री विक्रमा चौबे एस एम विद्यालय देवा को विशेष शिक्षा में डीएड की मान्यता मिलने से क्षेत्रीय लोगों में हर्ष है। विद्यालय के संस्थापक संजय चौबे ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारतीय पुनर्वास परिषद नई दिल्ली द्वारा इस कॉलेज को डीएड विशेष शिक्षा की मान्यता प्राप्त हो गई है, जिससे क्षेत्र के छात्र छात्राओं को विशेष शिक्षा में डीएड (बीटीसी) हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा। डीएड विशेष शिक्षा कोर्स करने वाले छात्र छात्रा दिव्यांगों को पढ़ाने हेतु दिव्यांग शिक्षक भर्ती तथा सामान्य शिक्षक भर्ती दोनों में आवेदन करने के पात्र होंगे। साथ ही भारत के सभी प्रदेशों के प्राथमिक शिक्षक उच्च प्राथमिक शिक्षक दिव्यांग शिक्षक हेतु केन्द्र सरकार द्वारा सीटेट तथा सभी प्रदेशों के राज्य स्तरीय टीईटी में आवेदन कर सकते हैं यह कोर्स बीटीसी (डीएलएड) के समकक्ष है।