ग़ाज़ीपुर- परिषदीय विद्यालयों का नया सत्र हुआ शुरू

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का नया सत्र कल से शुरू हो गया। बेसिक शिक्षा विभाग प्राथमिक विद्यालयों के प्रति रुझान बढ़ाने तथा अधिक से अधिक बच्चो के नामांकन के उद्देश्य से काफी लवरेज दिख रहा है। आज उच्च प्राथमिक विद्यालय रायगंज द्वितीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रायगंज विद्यालय नगर क्षेत्र में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने बच्चों के विद्यालय आगमन पर उनको तिलक लगाकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा योगाभ्यास कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों से अपील किया है कि वह अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराएं। बच्चों को विद्यालय में भेजें। श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रम कार्ड के लिए भी उन्होंने अभिभावकों को जागरूक किया। बच्चों को उपहार स्वरूप किताबें, पेन और कापी भेंट किया।
इस अवसर पर पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर आलोक यादव, वार्ड सभासद कुंवर बहादुर सिंह, संकुल प्रभारी पीयूष श्रीवास्तव, अदनान अहमद एवं दोनों विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे। अंत में विद्यालय की प्रधानाध्यपिका फरजाना बेगम एवं परवीन बेगम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।