ग़ाज़ीपुर- 3 शातिर अपराधियों को तमंचा व जिन्दा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्त, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन मे अपराधियो द्वारा अवैध तमन्चा लहराते हुए शादी समारोह मे डान्स करते वक्त वायरल वीडियो के क्रम मे प्रभारी निरीक्षक सैदपुर मय हमराह पुलिस टीम के साथ आज 17 जून दिन शुक्रवार को समय करीब 5.08 AM बजे अभियुक्त सदानन्द कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम पिपनार थाना सैदपुर, गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष व लकी कुमार पुत्र कृष्णदेव प्रसाद निवासी ग्राम नरायनपुर ककरही थाना सैदपुर, गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष व उ.नि. गोविन्द मौर्य मय टीम के द्वारा वांछित अभियुक्त गोलू कुरैशी पुत्र हसनैन निवासी राजापुर उर्फ आगापुर थाना सैदपुर गाजीपुर उम्र करीब 25 वर्ष सम्बन्धित मु.अ.स.-165/2022 धारा- 307/401/34 भा.द.वि. को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के कब्जे से .315 बोर के एक-एक अदद तमन्चा व एक-एक अदद कारतूस बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर क्रमशः मु.अ.सं. 0176/2022 धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट व मु.अ.सं. 0177/2022 धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट तथा मु.अ.सं. 178/2022 धारा 3/25 आर्म्स ऐक्ट मे गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तेजबहादुर सिंह, उ.नि. गोविन्द मौर्य, उ.नि. हैदर अली मंसूरी, का. जयन्त सिंह, हे.का. अशोक यादव, का. राकेश कुमार, कां. रतन चन्द श्रीवास्तव व का. अमित रंजन शामिल रहे।