ग़ाज़ीपुर- बीएसएनएल कर्मियों ने दिया धरना

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। अपनी प्रमुख माँगो लेकर ऑल यूनियन एंड एसोसिएशन बीएसएनएल, गाजीपुर ने जिला कार्यालय पर धरना दिया। इनकी प्रमुख मांगे निम्न हैं ई वन ए और ई टू ए वेतनमान को ई टू और ई थ्री वेतनमान से बदलना, बीएसएनएल में भर्ती हुए कर्मचारियों को 30% सैब का लाभ, 31.01.2020 को उपलब्ध पदों के साथ जेटीओ एलडीसीई, जेई एलआईसीई, टीटी एलआईसीई और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए एलआईसीई करवाना, सीजीए भर्तियों पर से तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध हटाना, एससी/एसटी बैक लॉग रिक्तियों आदि को भरना।धरने में बीएसएनएलईयू के जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य, जिला सचिव अपरवल यादव SNEA एसएनईए के जिला सचिव नफीस अहमद व एसीएस पंकज निराला, सिद्धार्थ, एनएफ़टीइ के जिला सचिव उमा शंकर प्रजापति तथा मनु मेहरा, जितेंद्र यादव, दीपक श्रीवास्तव, प्रवीण राय, राजेश यादव, अरविंद मौर्या एवम अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। मांगे पूरी होने तक आगे भी धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगे।