ग़ाज़ीपुर- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया गया योग शिविर का आयोजन

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, जिले का अग्रणी बैंक और यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, गाजीपुर ने आज दिनांक 21 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने प्रशिक्षण संस्थान के प्रांगण में योग शिविर आयोजित किया। इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख श्री धर्मेंद्र राजोरिया ने उपस्थित सभी स्टाफगण एवं कर्मचारीगण को योग दिवस की बधाई दी और नियमित योगाभ्यास से होने वाले स्वास्थ्यलाभ के बारे में सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी। उपस्थित सारे प्रतिभागियों ने सुबह छह बजे से आठ बजे तक कुशल प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया। इस कार्यक्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के 115 अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के 95 प्रशिक्षुओं नें भाग लिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गाजीपुर जिले का अग्रणी बैंक है , जो अपने 98 शाखाओं, 105 एटीएम एवं 625 बैंक मित्रों के द्वारा अपने सम्मानित जनपद गाजीपुर के प्रत्येक निवासियों के हर प्रकार के बैंकिंग आवश्यकता की पूर्ति करता है। यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गाजीपुर , जिले के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और देश को प्रगति पथ में तेजी से आगे बढ़ाने की भूमिका निभा रहा है। इस योग शिविर का समापन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख, उप क्षेत्र प्रमुख एवं अग्रणी जिला प्रबंधक द्वारा वृक्षारोपण करके किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में उप क्षेत्र प्रमुख सुनील कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक सूरज कान्त, मुख्य प्रबन्धक संजय कुमार, आरसेटी निदेशक योगेश कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय कार्यालय के सभी कार्मिकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।