महाराष्ट्र में सियासी संकट! एकनाथ शिंदे ने कहा मैं हिंदुत्व के साथ

प्रखर एजेंसी। महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में लौटने से इनकार कर दिया है। शिंदे ने सीएम उद्धव ठाकरे के सचिव मिलिंद नारवेकर को साफतौर पर कहा है कि मैं हिंदुत्व के साथ हूं और शिवसेना ने हिंदुत्व का साथ छोड़ दिया है। वह शिवसेना में नहीं लौटेंगे। सूत्रों के मुताबिक, एकनाथ शिंदे ने खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से की टेलीफोन पर बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने वापसी की गुंजाइश से मना कर दिया। हिंदुत्व और दूसरे मुद्दों पर शिवसेना की मौजूदा भूमिका पर शिंदे की नाराजगी है। जानकारी के अनुसार, सीएम उद्धव की पत्नी रश्मि ठाकरे ने भी एकनाथ शिंदे से बात की, लेकिन वे नहीं माने। फिर नारवेकर ने सीएम से बात करवाई, लेकिन शिंदे का रुख स्पष्ट रहा। वे MVA से रिश्ता तोड़ BJP के साथ सरकार बनाने की बात कह रहे हैं। एकनाथ शिंदे इस बात पर अड़े हैं कि कांग्रेस NCP का साथ छोड़ भाजपा के साथ गठबंधन करे। उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वे मानने के लिए तैयार नहीं हैं। शिवसेना की तरफ से लगातार कहा जा रहा है कि मुम्बई आकर बात करें, लेकिन वे अपनी शर्तों पर अड़े हैं। आज महाराष्ट्र कांग्रेस को बड़ी बैठक होगी। कल मंत्री बालासाहेब थोरात के बुलाए जाने पर 30 विधायक मीटिंग में उपस्थित थे। कल पूरे 44 विधायकों की मीटिंग बुलाई गई है।