गाज़ीपुर-वाराणसी पुल से नदी मे कूदने जा रही युवती को सिपाही ने बचाया

प्रखर ब्यूरो खानपुर/ग़ाज़ीपुर। थानाक्षेत्र के एक गाँव निवासिनी बीस वर्षीय युवती गाज़ीपुर वाराणसी पुल से नदी मे कूदने जा ही रही थीं, की सिपाही ने उसे बचा लिया और परिजनों को सुचना देकर सिधौना चौकी पर बुलवाया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी बीस वर्षीय युवती का प्रेम प्रसंग वाराणसी जनपद के चौबेपुर थानाक्षेत्र के सरैया गाँव निवासी कृष्ण कुमार निषाद(23) पुत्र बरसाती निषाद से चल रहा था। वही युवती के पिता ने उसकी शादी वाराणसी जनपद मे तय कर दी थीं जो युवती को मंजूर नहीं था, जिससे तंग आकर वह अपने घर से निकलकर अपनी जान देने के लिए गाज़ीपुर-वाराणसी राजवाड़ी पुल पर जा पहुंची। वही जैसे ही पुल से वह छलांग लगाने की कोशिश की, की वही मौके से गुजर रहें सिधौना चौकी पर तैनात हेड कास्टेबल रामनरेश ने युवती को पकड़ लिया और सकुशल सिधौना चौकी लेकर आये। वही युवती से ज़ब पूछताछ की गई तो उसने बताया की मेरे पिता मेरी शादी किसी और से तय कर दिए हैं, जिससे तंग आकर मै आज जान देने निकली थीं। वही युवती के पहचान के बाद उसके परिजनों को बुला लिया गया और उनसे बातचीत करने पर युवती के पिता ने बताया मेरी पुत्री का चक्कर वाराणसी जनपद के चौबेपुर थानाक्षेत्र के सरैया गाँव निवासी कृष्ण निषाद पुत्र बरसाती निषाद के साथ चल रहा हैं, जो मुझे मंजूर नहीं था। जिसके कारण मै उसकी शादी वाराणसी जनपद मे तय कर दी थीं। लेकिन बाद मे शादी कट गई।वही पिता ने सिधौना चौकी इंचार्ज को तहरीर देकर बताया की अब मुझसे मेरी लड़की से कोई मतलब नहीं हैं, वह अपने हिसाब से कही भी रह सकती हैं। चौकी इंचार्ज सिधौना सुनील तिवारी ने बताया की मामला सज्ञान मे हैं दोनों परिवारों से कोई शिकायत न मिलने पर, दोनों परिवारों के मंजूरी के बाद युवती और युवक की शादी सकुशल वाराणसी जनपद के कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मे करवा दिया गया हैं।