ग़ाज़ीपुर- आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा ने भरौली कला पहुंचकर व्यक्त किया शोक संवेदना

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के भरौली कला निवासी भाजपा महानगर अध्यक्ष वाराणसी विद्या सागर राय के पिता राम प्रसाद राय का वाराणसी में लम्बी बिमारी के दौरान 90 वर्ष की अवस्था में 15 जून बुधवार को हुये निधन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ने पत्र के माध्यम से एवं उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन मंत्री दया शंकर मिश्रा “दयालु मिश्रा” सहित तमाम लोग उनके पैतृक गांव भरौली कला पहुँचकर विद्यासागर राय सहित परिजनो से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुये दुख की घड़ी मे सम्बल प्रदान किये।
प्रधान मंत्री ने पत्र के माध्यम से संवेदना व्यक्त करते हुये कहा कि श्री राम प्रसाद राय के निधन से परिवार और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। इस दुख की घड़ी मे मेरी संवेदना परिवार एवं शुभचिन्तको के साथ है। गृह मंत्री ने भी भावभीनी श्रद्धान्जली देते हुये शोक संवेदना व्यक्त करते हुये ईश्वर से दिवंगत आत्मा के चिरशान्ति प्रदान की कामना किये है। उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा ने विद्या सागर राय के पैतृक गांव पहुँचकर संवेदना व्यक्त करते हुये कहे कि राम प्रसाद राय जी दूरदर्शी सोच के व्यक्ति थे। उनका सेवा भाव अनुकरणीय रहा जो हम सबको सदा प्रेरणा देता रहेगा। 26 जून को पैतृक निवास भरौली कला थाना करीमुद्दीनपुर मे त्रयोदसाह के दिन आयोजित श्रद्धान्जली सभा एवं ब्रह्मभोज मे कैबिनेट मंत्रीयो सहित सासंदो और विधायकगण के शामिल होने का कार्यक्रम है। त्रयोदसाह कार्यक्रम मे बन्धु-बान्धव सहित उत्तर प्रदेश एवं बिहार के 164 गाँव मे बसे किनवार परिवार के लोग आमंत्रित है। 15 जून से ही लोगों के भरौली कला पहुंचने का क्रम जारी है। भाजपा जिलाध्यक्ष गाजीपुर भानु प्रताप सिंह एवं जौनपुर के पुष्पराज सिंह, भाजपा नेता विरेन्द्र सिंह, हिमांशु राय, सत्यदेव ग्रुप्स आफ कालेजेज गाधिपुरम बोरसिया गाजीपुर के प्रबन्ध निदेशक डा. सानंद सिंह, प्रमुख समाजसेवी अरविंद राय अभियंता, संजय सिंह “बब्लू” संयुक्त सचिव भारतीय कुश्ती संघ, अध्यक्ष वाराणसी कुश्ती संघ इंदु भूषण राय, बृजेन्द्र सिंह ब्लाक प्रमुख बाराचवर, भाजपा नेता कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, नथुनी सिंह, दुर्गा प्रसाद राय जिलाध्यक्ष पंचायत सदस्य भावर कोल, वाराणसी के भाजपा पदाधिकारी सुरेश सिंह, अभिषेक मिश्र , अमित राय, कृण्ण मूर्ति सिह एवं संतोष राय अध्यक्ष किनवार वंश, मुक्तिनाथ राय, राजेश राय, अमित राय, विनोद राय “गुड्डु”, सुनील सिंह जिला पंचायत सदस्य वाराणसी, मंजय राय, कामेश्वर राय बलिया सहित इत्यादि शुभचिंतक पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट किये।