ग़ाज़ीपुर- पुलिस ने फ्लैग मार्च कर दिलाया सुरक्षा का अहसास

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा मय फोर्स शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भ्रमण रूट मार्च पैदल गस्त किया गया तथा आम जनमानस में सुरक्षा भावना का संचार किया गया। यह रूट मार्च कोतवाली से शुरू होकर खुदाईपुर चौकी होते हुए एमएएच इंटर कॉलेज होते हुए वापस कोतवाली पर आकर खत्म हुआ। इस दौरान पुलिस फोर्स ने रूट मार्च के दौरान संदिग्ध वस्तुओं तथा व्यक्तियों की तलाशी ली गई। इस दौरान रूट मार्च में अपर पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सदर मौजूद थे।
इसी क्रम में खानपुर स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र मे फ्लैग मार्च कर सभी को दिलाया सुरक्षा का अहसास। गुरुवार की शाम खानपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा व चौकी प्रभारी सिधौना सुनील तिवारी, चौकी प्रभारी मौधा आशुतोष शुक्ला संग दर्जनों पुलिसकर्मियों ने आज खानपुर क़स्बा, अमेदा, अनौनी, पोखरामोड़, बिहारीगंज आदि बाजारों मे रूट मार्च कर लोगो को सुरक्षा का अहसास दिलाया। वही खानपुर थानाध्यक्ष द्वारा खानपुर कस्बे मे स्थित मस्जिद का भी निरिक्षण किया गया। भारी सख्या मे पुलिस को देख बाजारों मे खड़े आसामाजिक तत्व भाग खड़े हुए। वही खानपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा बाजारों मे दुकानदारों व बाजार मे मौजूद लोगो से बातचीत कर सुरक्षा का अहसास करवाया। थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा ने बताया की क्षेत्र मे रूट मार्च कर लोगो को सुरक्षा का अहसास दिलवाया गया हैं, साथ ही लोगो से बातचीत कर उनसे क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाये जाने की अपील की गई हैं। वही असामिजिक तत्वों को कड़ी हिदायद भी दी गई हैं।