महाराष्ट्र की राजनीति में नया मोड़, शिवसेना के 12 सांसद शिंदे के साथ – सूत्र


प्रखर डेस्क/एजेंसी। महाराष्ट्र की सियासत के घमासान के बीच जहां 40 से ज्यादा शिवसेना विधायकों के समर्थन का दावा कर रहे एकनाथ शिंदे गुवाहाटी से दम भर रहे हैं। उन्होंने ‘राष्ट्रीय दल’ का जिक्र कर चर्चाएं तेज कर दी हैं। वहीं, मुंबई में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे लगातार सरकार और शिवसेना बचाने की जुगत में हैं। फिलहाल, महाविकास अघाड़ी (MVA) में शामिल शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस की बैठकों का दौर जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिवसेना के अंदरूनी सूत्रों ने दावा किया है कि पार्टी के 19 सांसदों में से कम से कम 12 MP एकनाथ शिंदे के समर्थन में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक शिवसेना नेता ने कहा है कि इनमें से पार्टी के किसी भी सांसद ने खुलकर नहीं कहा है कि वे शिंदे का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन शांत रूप से वे शिंदे के समर्थन में हैं, क्योंकि अगर भाजपा और शिंदे के बीच गठबंधन होता है, तो उनका सियासी भविष्य ज्यादा सुरक्षित है।’