ग़ाज़ीपुर- परिषदीय स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक चौबंद

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। परिषदीय विद्यालयों में अक्सर चोरी का मामला प्रकाश में आता रहता है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने सुरक्षा का ध्यान रखते हुए चाक चौबंद व्यवस्था करने की योजना बनाई है। अकेले सैदपुर खंड के ग्रामीण इलाकों में कुल 174 विद्यालयों में 80 विद्यालयों में अभी तक चहारदीवारी और गेट नही लगाया जा सका है। अक्सर कहीं न कहीं इन विद्यालयों के दरवाजे पर लगे ताला को तोड़कर चोरों द्वारा जरूरी सामान चुरा लिया जाता है। शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों के स्मार्ट क्लासरूम को विशेष सुरक्षा प्रदान करने का प्लान बनाया है। अगले दो वर्षों में 50 हजार स्मार्ट क्लास लगनी प्रस्तावित हैं। यह ग्रांट छात्र संख्या के आधार 12500 से एक लाख रुपये तक दी जाती है। स्मार्ट क्लास के लिए वार्षिक कार्ययोजना में प्रस्ताव भेजा गया है। इसलिए उसकी सुरक्षा के लिए स्मार्ट क्लास में लोहे का ग्रिल और कुण्डी लगवाई जाएगी। सैदपुर ब्लाक में कुल 30 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास लगाया गया है जहां कम्प्यूटर, सीपीयू, स्मार्ट एलईडी टीवी और प्रोजेक्टर आदि रखा जाता है। सभी स्मार्ट क्लास वाली कक्षाओं में डबल लॉक और लोहे के गेट लगाने के साथ खिड़कियों में मजबूत ग्रिल लगाने का आदेश जारी किया गया है। जिन स्कूलों में स्मार्ट क्लास है वहां के दरवाजों और गेट में डबल इण्टरलॉक लगावाया जाएगा। खिड़कियों में मजबूत ग्रिल अनिवार्य रूप से लगाई जाएगी।