बराह कोटि तीर्थ धाम के पुजारी बाबा बालक दास का निधन

प्रखर चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के रामगढ़ गांव स्थित भगवान बराह कोटि तीर्थ धाम के पुजारी 36 वर्षीय बाबा बालक दास का शुक्रवार रात निधन हो गया।वह महीनों से बीमार चल रहे थे।उनका इलाज बीएचयू में चल रहा था। ग्रामीणों संग हुए विवाद के कारण पांच महीने से तीर्थ धाम पर न रहकर वह केराकत में एक शिष्य के यहां अपने गुरु वयोवृद्ध कलेक्टर दास के साथ रह रहे थे। तीर्थ कोटि धाम से हटने के बाद काफी तनाव में चल रहे थे।उनके निधन की जानकारी मिलते ही भक्तगण अंतिम दर्शन के लिए आवास पर पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।उनको संत परंपरा के अनुसार गोमती नदी में जल समाधि दी गई। आजमगढ़ जनपद के निवासी बाबा बालक दास सात साल की उम्र में ही अखईपुर स्थित कुटी के प्रख्यात महंथ बाबा गोपाल दास के सानिध्य में संन्यास ले लिया।स्कूली शिक्षा से वंचित बाबा बालक दास रामायण, महाभारत सहित कई ग्रंथों के मर्मज्ञ थे।धीर गंभीर स्वभाव के बाबा बालक दास के निधन से हर जानने पहचानने बाले मर्माहत दिखे।