72 घंटे बाद दर्ज हुआ पीड़िता का मुकदमा,तीन दिनों से सपरिवार लगा रही थीं थाने का चक्कर

पत्रकारों ने जानना चाहा मामला तो सिपाही ने की बदसूलकी,कहा फटा पोस्टर निकला हीरो मारेंगे एक थप्पड़ गिर जाओगे

मामले मे लीपापोती करने के चक्कर मे थीं खानपुर पुलिस

प्रखर खानपुर गाजीपुर।एक तरफ जहाँ जिला प्रशासन महिलाओ के मामले पर विशेष ध्यान देने व प्राथमिकता देने की बात कह रही हैं, वही गाज़ीपुर जनपद के खानपुर थाने मे इसकी जमकर धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। पिछले दिनों से एक गाँव निवासिनी पीड़िता खानपुर थाने का चक्कर लगाते-लगाते थक गई तो थानाध्यक्ष के आदेश पर आज रविवार को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की बात कही जा रही हैं। जानकारी के अनुसार बाहरियाबाद थानाक्षेत्र के गहमी गाँव निवासिनी पीड़िता की शादी 2019 मे तीन वर्ष पूर्व 19 मई को खानपुर थानाक्षेत्र के चकिया नेवादा निवासी अनिल यादव पुत्र रामबचन यादव से हुई थीं।पीड़िता के लिखित शिकायत के अनुसार उसके पति अनिल और ससुर रामबचन व सास पुष्पा यादव तथा भसूर सुनील यादव द्वारा मुझे बार बार मारा पीटा जा रहा था और फिर घर से भगा दिया गया।वही पीड़िता के पिता को सुचना मिली के उनके दामाद अनिल यादव पुत्र रामबचन यादव ने दूसरी शादी कर ली हैं। वही सुचना मिलते ही पीड़िता के पिता अपनी पुत्री को लेकर पिछले तीन दिनों से खानपुर थाने का चक्कर लगा रहें थे वही पीड़िता के पिता का कहना हैं था की उसके ऊपर स्थानीय पुलिस द्वारा काफ़ी दबाब बनाया जा रहा था और उसे बार-बार मुकदमा न लिखवाने के लिए कहा जा रहा था।वही ज़ब मामला स्थानीय पत्रकारों के सज्ञान मे आया तो खानपुर पुलिस ने पीड़िता के शिकायत को लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने मे जुट गई हैं।

*मामला ज़ब आया स्थानीय पत्रकारों के जानकारी मे तो मनबढ़ सिपाही ने की बदसूलकी*

वही ज़ब पीड़िता का मामला स्थानीय पत्रकारों के जानकारी मे आया तो प्रखर पूर्वांचल संवाददाता खानपुर अंकित मिश्रा व जनसदेश संवाददाता माधवेन्द्र सिंह खानपुर थाने पहुचे और मामले की जानकारी के लिए जैसे ही सम्बंधित अधिकारियो से वार्ता करनी चाही की खानपुर थाने पर तैनात सिपाही फूलचंद यादव ने पत्रकार अंकित मिश्रा से बदसूलकी करते हुए कहा की ऐ फटा पोस्टर निकला हीरो मारेंगे एक थप्पड़ सही हो जाओगे, वही पत्रकारों से हुई बदसूलकी पर थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा ने चुप्पी साधते हुए कहा की आप लोगो को सीधे हमसे बात करनी चाहिए न की किसी और पत्रकार से हुई बदसूलकी से स्थानीय पत्रकारों मे रोष व्याप्त हैं। वही अंकित मिश्रा ने बताया की इस मामले वही कल सुबह उच्चधिकारियो से सम्पर्क कर सिपाही के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाएंगे।।