ग़ाज़ीपुर- प्रधानाचार्य मेराजुद्दीन सिद्दकी व पुत्र आरिश पर जानलेवा हमला, ट्रामा सेण्टर मे भर्ती

– घटना स्थल पुलिस चौकी से मात्र 50 मी० दूर

प्रखर ब्यूरो देवकली/गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के भितरी कस्बे मे स्थित डा. सैयद महमूद इण्टर कालेज भितरी के प्रधानाचार्य मेराजुद्दीन सिद्की को शनिवार की रांत्री मे लगभग 11 बजे भितरी पुलिस चौकी से 50 मी० दूर त्रिमुहानी के पास करीब आधा दर्जन लोगो ने लाठी डण्डे से पीटकर अधमरा कर दिया तथा बचाने आये उनके 12 वर्षीय पुत्र आरिश का पॆर तोङ दिया। स्थिति गंभीर होने पर इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर वाराणसी मे भर्ती कराया गया जहां हालत गंभीर बनी हुई है।
परिवार से जुङे भाजपा नेता सनाउल्लाह शन्ने ने बताया प्रधानाचार्य मेराजुद्दीन के पैतृक निवास स्थान के सामने गांव का एक युवक ठेला लगा रहा था। टीन सेड लगाकर कब्जा करने की कोशिश करने पर मना किया गया तो गाली गलोज देने लगा। मेराजुद्दीन रांत्री 10 बजे भितरी पुलिस चौकी पर सूचना देकर घर लौट रहे थे कि उसी समय घर के सामने करीब आधा दर्जन लोगों ने जान लेवा हमला करके लहुलुहान कर दिया। पिता को बचाने के लिए 12 वर्षीय पुत्र आरिश दौङा तो उसका भी पिटाई कर दिया गया, जिससे दोनो को इलाज के लिए ट्रामा सेण्टर वीएचयू मे भर्ती कराया गया है। मेराजुद्दीन के कमर व पैर की हड्डी टूट गयी है तथा आरिश का भी पैर टूट गया है। आस पास के लोगो के पहुंचने पर हमलावर फरार हो गये। ईसकी सूचना भितरी पुलिस चौकी पर दे दी गयी है।