ग़ाज़ीपुर- एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत रैली और सभा का हुआ आयोजन

प्रखर ब्यूरो मुहम्मदाबाद/गाज़ीपुर । स्थानीय कोतवाली अंतर्गत विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय के परिसर में विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारीगण तथा संविदा कर्मियों लाइन मैनों की एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में विद्युत आपूर्ति व अन्य विषयों पर चर्चा हुई। मुख्य विषय एक मुस्त समाधान योजना के प्रति जन जागरण करना था।
बताया जाता है कि विद्युत वितरण खंड द्वितीय के परिसर में रविवार दिनांक 26 को सुबह लगभग 10 बजे उपकेंद्र के परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में क्षेत्र के सभी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता व संविदा कार्यरत लाईन मैंन उपस्थित थे। बैठक में यह निर्देश दिया गया कि सौभाग्य -3 के योजना के अंतर्गत विद्युत वितरण खंड के अधीन आने वाले ऐसे समस्त मजरे जिनमें विद्युतीकरण का कार्य अपूर्ण है का स्थानीय भ्रमण कर विद्युतीकरण हेतु आवश्यक लाइन चार्ट बनाया जाएगा।जिसमें चार्ट बनाने के बाद उसे मुख्यालय को प्रेषित किया जाएगा। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता संजय कुमार सिंह के अध्यक्षता एवं कुशल दिशा निर्देशन में विद्युत विभाग के अन्य कार्यों पर भी चर्चा हुई। साथ ही ऊर्जा मंत्री के निर्देशानुसार विद्युत वितरण खंड के अंतर्गत समस्त विद्युत केंद्रों से यहां उपस्थित कर्मचारी गण द्वारा एक जागरण रैली निकाली गई। जागरण रैली अधिशासी अभियंता संजय कुमार सिंह के कुशल दिशा निर्देशन तथा उपखंड के अवर अभियंता शिवम राय व सत्यम त्रिपाठी के नेतृत्व मे निकाली गई। अधिशासी अभियंता ने बताया कि रैली का मुख्य उद्देश्य यह था कि एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत अंतिम सप्ताह में जिनका भी विद्युत बकाया या अन्य समस्या है उसका निदान किया जाएगा तथा उपभोक्ता विद्युत केंद्र पर पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे। रैली विद्युत वितरण उप केंद्र से निकलकर स्थानीय क्षेत्र के नवापुरा, यूसुफपुर, मुख्य बाजार, दाल मंडी, रूई मंडी, लोहार पट्टी होते हुए गोलंबर पहुंची और वहां से मुख्य मार्ग होते हुए पुनः विद्युत वितरण खंड पर आकर समाप्त हुई।