ग़ाज़ीपुर- सड़क पर बगैर बरसात के ही गंदा पानी भर गया गड्ढों में

प्रखर मुहम्मदाबाद/गाज़ीपुर। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत मुहम्मदाबाद बाराचवर मार्ग पर रघुवर गंज ग्राम से आगे जाने वाली सड़क पर बगैर बरसात के ही गड्ढों में गंदा पानी भर गया है।
बताया जाता है कि मुहम्मदाबाद से जो सड़क चितबड़ागांव को जाती है। उस मार्ग से एक लिंक सड़क बाराचवर होते हुए रसड़ा की ओर निकलती है। उसी सड़क पर रघुवर गंज के आगे जाने पर सड़कों पर गड्ढों में गंदा पानी जमा रहता है। इसका मुख्य कारण सड़क के किनारे नालियों का ना होना है। प्रतिदिन इस सड़क से बस और ट्रक जाती है। जाने के लिए चितबड़ागांव से भी मार्ग है लेकिन इस मार्ग से जाने पर यात्रियों को लगभग 7 से 8 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इसलिए अधिकांशतः वाहन इसी मार्ग का सहारा लेते हैं। जल जमाव के कारण यात्रियों के साथ साथ वाहन चालकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर लगभग 1 से 2 फीट गहरे गड्ढे में हमेशा गंदा पानी जमा रहता है। इसके बाद भी सड़क का निर्माण हुआ है, लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस स्थान को छोड़ दिया है। आए दिन आसपास के नागरिकों को इस कठीनाई का दंश झेलना पड रहा हैं। नागरिकों ने लोक निर्माण विभाग से सड़क को तत्काल ठीक कराने की मांग की है। साथ ही यह अपिल की है कि बरसात के पहले गड्ढों को ठीक से भर दिया जाए ताकि वाहन आसानी से निकल सके।