पत्रकार उत्पीड़न मामले मे जिला मुख्यालय के पत्रकारों संग पहुचे कप्तान के यहां


थानाध्यक्ष ने पत्रकार से कहा, ड्रामा बंद करो बातचीत हो गयीं हैं

प्रखर खानपुर गाजीपुर। थानाक्षेत्र के खानपुर थाना परिसर मे हुए सिपाही द्वारा पत्रकार से अभद्र व्यवहार के मामले को सज्ञान मे लेकर जिला मुख्यालय के पत्रकारों संग पहुचे खानपुर संवाददाता अंकित मिश्रा ने गाज़ीपुर के कप्तान रामबदन यादव से मुलाक़ात कर कार्यवाही की मांग की। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह सूचना मिली की एक महिला खानपुर थाने से न्याय की आस लगाये तीन दिनों से चक्कर लगा रही हैं, वही खानपुर पुलिस इस मामले को लीपापोती और पीड़िता के परिवार के ऊपर दबाब बनाकर समझौते के लिए प्रेशर बना रही हैं।वही इस मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय खानपुर प्रखर पूर्वांचल संवाददाता अंकित मिश्रा व जनसंदेश अख़बार के खानपुर संवाददाता माधवेन्द्र सिंह मौके पर पहुचे मामले की जानकारी अधिकारियो से लेंने जा ही रहें थे की,मौके पर खानपुर थाने पर मौजूद सिपाही फूलचंद यादव के द्वारा पीड़िता के पिता पर दबाब बनाया जा रहा था की मौके पर स्थानीय पत्रकार पहुँच गये और ज़ब हस्तक्षेप करना चाहा तो सिपाही द्वारा कहा गया की “फटा पोस्टर निकला हीरो”मारेंगे एक थप्पड़ गिर जाओगे वही इस मामले मे खानपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा को जब जानकारी हुई तो उन्होंने चुप्पी साधते हुए पत्रकार मामले मे लीपापोती करने जुट गए और समझौता करवाने के लिए प्रेशर करने लगे। वही ज़ब आज सोमवार की सुबह ज़ब पत्रकार जिले के पुलिस कप्तान रामबदन सिंह से मुलाक़ात की तो उन्होंने सिपाही के खिलाफ कार्यवाही का आश्वाशन दिया हैं।वही इस मौके पर प्रखर पूर्वांचल संवाददाता अंकित मिश्रा, जनसंदेश खानपुर संवाददाता माधवेन्द्र सिंह, दैनिक जागरण संवाददाता मौधा कृष्णा यादव,जनसंदेश संवाददाता गुड्डू, अभिषेक सिंह, विनोद मिश्रा, अभिषेक सिंह खानपुर संवाददाता आदि लोग रहें।।