हे भगवान! 33 हजार मुर्दों के खातों में महीनों से जा रही थी किसान सम्मान निधि, हड़कंप

जांच जारी होगी रिकवरी

प्रखर रायबरेली। जिले के कृषि विभाग की लापरवाही के चलते सरकार को करोड़ों रुपये स्वाहा हो गए। खबर है कि रायबरेली में मर चुके 33 हजार किसानों के खाते में किसान सम्मान निधी का पैसा जा रहा था। इस खबर के सामने आते ही कृषि विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में जांच के आदेश दिए गए हैं। कृषि निदेशालय ने जब 33 हजार मुर्दा किसानों के खाते में पीएम किसान निधि की रकम जाने की सूचना कृषि विभाग को दी तो अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। कृषि विभाग अब किसानों का सत्यापन करने में जुट गया है। हालांकि इतनी बड़ी चूक कैसे और कहां हुई इस बात की जानकारी नहीं है। दरअसल जून में कृषि निदेशालय से उप कृषि निदेशक रायबरेली को एक लिस्ट दी गई जिसमें उन लोगों के नाम थे जिनकी मौत हो चुकी है लेकिन उनके खाते में पीएम सम्मान निधि का पैसा पहुंचना लगातार जारी है। कृषि विभाग ने सलोन, लालगंज, रायबरेली, डलमऊ, ऊंचाहार, महाराजगंज तहसील के जिला अधिकारियों से इस सूची में शामिल किसानों का सत्यापन कराने का निर्देश दिया है। आरोप है मर चुके इन किसानों के खाते में पिछले कई महीनों के दौरान लाखों करोड़ों रुपये चले गए और कृषि विभाग बेखबर रहा। फिलहाल किसानों का सत्यापन का काम तेजी से किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द रिपोर्ट कृषि निदेशालय को रिपोर्ट सौंपी जा सके। इस मामले पर जिला कृषि अधिकारी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए कह रहे हैं कि जिन खातों में गलती से पैसा चला गया है उनसे वसूली की जाएगी।