मैंगो फेस्टिवल में “योगी” का जलवा, आज सीएम करेंगे उद्घाटन


4 दिवसीय मैंगो फेस्टिवल का आगाज, मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

प्रखर लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज चार दिवसीय उत्तर प्रदेश आम महोत्सव 2022 का उद्घाटन करेंगे. आम महोत्सव के माध्यम से आम के उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन, निर्यात एवं गुणवत्ता में बढ़ोतरी के सभी आयामों पर संबंधित विभाग, अधिकारी, वैज्ञानिक आम उत्पादकों के साथ विचार-विमर्श करेंगे और उन्हें नवीनतम जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. बता दें कि मैंगो फेस्टिवल में “योगी” आम की ओर सभी का ध्यान आकर्षित होगा। क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम भी योगी आदित्यनाथ है, जिसको लेकर चर्चा का विषय बना है। प्रमुख सचिव उद्यान राजेश कुमार सिंह ने बताया कि महोत्सव में आम के प्रसंस्कृत उत्पाद एवं पौधे भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. शासन के अफसरों के अनुसार अवध शिल्पग्राम में लगने वाले आम महोत्सव में करीब दो सौ से अधिक आम की प्रजातियों के आम के स्टाल लगाए जाएंगे. आम उत्पादक अपने आम के स्टाल लगाएंगे. इसके साथ ही आम से बनने वाले सभी उत्पाद भी यहां पर रखे जाएंगे.उन्होने कहा हर दिन अलग थीम पर आम महोत्सव मनाया जाएगा. पहले दिन आम की मार्केटिंग को बढ़ाने पर संगोष्ठी की जाएगी. इसके बाद एक्सपोर्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी हमारे साथ मिलकर संगोष्ठी करेगी. दूसरे दिन हम आम के उत्पादन को और कैसे बढ़ा सकते हैं उस पर संगोष्ठी की जाएगी. दूसरे दिन कृषि यूनिवर्सिटी के अधिकारी और वैज्ञानिक भी मौजूद होंगे.