महाराष्ट्र के एकनाथ फ्लोर टेस्ट में पास!


एकनाथ शिंदे ने जीता सियासत का फाइनल मैच, 164 वोट के मुकाबले 99 पर सिमटा विपक्ष

प्रखर एजेंसी। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार ने फ्लोर टेस्ट में भी बहुमत हासिल कर लिया है। रविवार को अध्यक्ष पद पर राहुल नार्वेकर के चुनाव के साथ ही शिंदे सरकार ने पहली बाधा पार कर ली थी। इसके बाद अब सरकार बड़े इम्तिहान के दूसरे दौर में भी जीत दर्ज कर ली है। महाराष्ट्र विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आज शक्ति परीक्षण हुआ। आंकड़े बताते हैं कि 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 144 सदस्यों का समर्थन हासिल करना है। अगर मौजूदा स्थिति देखें तो शिवसेना (शिंदे गुट) में 39, शिवसेना (उद्धव गुट) में 16, भारतीय जनता पार्टी में 106, निर्दलीय 12, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में 53, कांग्रेस में 44 और अन्य 17 विधायक हैं।