सिगरा स्टेडियम में होगी मोदी की सभा, तैयारियां अंतिम दौर में

प्रखर वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सिगरा स्टेडियम में सात जुलाई की जनसभा के लिए मंच मंगलवार शाम तक तैयार हो जाएगा। यह मंच 64 फीट की लंबाई और 32 फीट की चौड़ाई में बन रहा है। ऊंचाई आठ फीट होगी। जनसभा में 20 हजार लोगों के आने की संभावना है। सोमवार तक मंच का बड़ा हिस्सा बन चुका था। मंगलवार शाम तक यह पूरी तरह तैयार हो जाएगा। वहीं, एसपीजी ने स्टेडियम के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा जांच की। मंच की बनावट, मंच पर बैठने वाले विशिष्टजनों की संख्या समेत अन्य बिंदुओं पर एसपीजी ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए। बारिश के मद्देनजर मंच से पहले के प्रवेश द्वार पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। बारिश होने पर तुरंत जल निकासी की व्यवस्था रहेगी।डॉग स्क्वॉड ने भी स्टेडियम में सुरक्षा जांच की। स्क्वॉड में शामिल ड्यू नामक कुत्ते ने पंडाल परिसर, मंच समेत स्टेडियम का चप्पा चप्पा छाना। लैब्राडोर प्रजाति के ड्यू की कई खासियत हैं। वीवीआईपी दौरे के समय उसी से जांच कराई जाती है।
पीएम के आगमन के मद्देनजर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम के प्रस्तावित रूट पर नगर निगम ने विशेष सफाई अभियान चला रखा है। तेलियाबाग, मलदहिया, सिगरा में सड़क किनारे बल्ली से बैरिकेडिंग की गई। सिगरा से तेलियाबाग तक कई जगह सड़क पर पैचवर्क किया गया है। डिवाइडरों और ट्रांसफार्मरों के चारों ओर लगी लोहे की जालियां रंगी जा रही हैं।